रुडकी, नवम्बर 22 -- लक्सर चीनी मिल ने नई पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ने के भुगतान की शुरुआत कर दी है। प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि इस बार मिल 7 नवंबर को चला था। इसके लिए देहात के 122 तोल केंद्रों पर 5 नवंबर को गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई थी। बताया कि 5 से 15 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का 28.36 करोड़ रुपए का कुल भुगतान लक्सर, ज्वालापुर, इकबालपुर और लिब्बरहेड़ी गन्ना समिति को भेजा जा चुका है। बताया कि फिलहाल पिछले वर्ष के गन्ना मूल्य के हिसाब से अंतरिम भुगतान दिया जा रहा है। प्रभारी सचिव, सहकारी गन्ना समिति लक्सर सूरजभान सिंह ने बताया की चीनी मिल से भुगतान मिल गया है। जल्दी ही इसे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...