रुडकी, नवम्बर 25 -- शहर के कई इलाकों में खुलेआम कचरा जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे न केवल शहर की हवा जहरीली होती जा रही है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है। चिंताजनक बात यह है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद ऐसे लोगों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मंगलवार को प्रशासनिक भवन के ठीक सामने झूला पुल के पास पूरे दिन कूड़ा जलता रहा। कुछ दिन पहले सोलानी पुल के पास भी इसी तरह खुलेआम कचरे को आग के हवाले किया गया था। इसके बावजूद नगर निगम द्वारा दोषियों पर कोई कार्रवाई न करने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। स्थिति यह है कि आवासीय क्षेत्रों, बाजारों और खाली प्लॉटों में प्लास्टिक, रबर और अन्य ठोस कचरे को जलाना आम बात बन गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, कचरा जलाने से उठने वाला धुआं कार्बन मोनोऑक्साइड, डायऑक्स...