रायबरेली, सितम्बर 28 -- औसत से अधिक बारिश ने पूरे शहर की सड़कों की हालत खराब कर दी है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश का पानी इन गड्ढों में जमा हो जाता है, जिससे पूरी सड़क पर कीचड़ व गंदगी फैली रहती है। इससे राहगीरों को अक्सर चोट लग जाती है। साइकिल सवार स्कूली बच्चों, दोपहिया चालकों व ई रिक्शा के इन गड्ढों की वजह से अक्सर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। कमोवेश यह हालत पूरे शहर की सड़कों की है। जिसमें अस्पताल, मुख्य बाजार, तहसील जैसे अन्य महत्वपूर्ण स्थान को जाने वाली सड़कें शामिल हैं। रायबरेली संवाददाता। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक की सड़कें बारिश में बदहाल हो गई हैं। कुछ सड़कें पहले ही ठीक नहीं थी, बरसात के कारण यह और खराब हो गई हैं। जिला अस्पताल, तहसील, थाना, ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाली सड़कों पर आवागमन अधिक रहता है। काफी समय बीतने...