रायबरेली, मई 17 -- महिला कॉलेज में विज्ञान वर्ग और छात्रावास नहीं रायबरेली, संवाददाता। जिले के एक मात्र महिला महाविद्यालय में शिक्षक तो हैं, लेकिन अभी संसाधनों का अभाव है। पढ़ाई तो हो रही है, लेकिन वैसी सुविधाएं यहां की छात्राओं को नहीं मिल पा रही हैं। इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग नहीं है। चार साल से कामर्स ब्लॉक की फाइल शासन में अटकी है। इससे भवन नहीं बन पाया है। मनोविज्ञान और होम साइंस की प्रयोगशालाएं भी अभी नहीं बन पाई हैं। छात्राओं को बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कालेज में खेल का मैदान अव्यवस्थित है। शौचालय भी गंदे पड़े हैं। कॉलेज प्रबंधन के तमाम प्रयासों केबावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। शहर के इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग नहीं है। बीएससी की...