रायबरेली, अगस्त 2 -- अच्छे स्वास्थ्य के लिए कसरत और योग जरूरी है। इसके लिए शासन प्रशासन पार्क में ओपन जिम बनवाता है ताकि लोगों को निशुल्क सुविधा मिल सके। पार्क में ओपन जिम बनने से कसरत तो होती ही है साथ में हरा भरा वातावरण, बैठने और टहलने के स्थान मिल जाता है। जिले में सिर्फ एक ओपन जिम है। उसमें भी शुल्क देना पड़ता है। पार्कों में ओपन जिम न होने से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। रायबरेली, संवाददाता। शहर और कस्बों से लेकर गांवों तक में लाखों रुपए लगा कर दुरुस्त कराए गए खेल के मैदान और पार्क में ओपन जिम न होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। इन मैदानों में फंड खर्च के बाद भी लोगों के लिए फायदेमंद साबित नहीं हो पा रहे हैं। ओपन जिम को लेकर आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने लोगों से बात की तो उन्होंने खुल कर अपनी बात रखी। लोगों का कहना है कि खेल के म...