रायबरेली, जनवरी 15 -- जिले में लालगंज तहसील के संकटा देवी मंदिर में दूरदराज से लोग आते हैं। यहां कई अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। मां संकटा देवी मंदिर जो सोलहवें शक्तिपीठ के रूप में जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के गेगासो में गंगा तट के किनारे स्थित है। यूं तो इस शक्ति पीठ में लोगों की बहुत आस्था है। प्रतिदिन हजारों की तादत में यहां भक्त आते हैं। उनको यहां की अव्यवस्थाओं से दो-चार होना पड़ता है। यहां पेयजल, शौचालय, सकरी गालियां, अतिक्रमण, बेतरतीब पार्किंग से लोग परेशान होते हैं। इसको लेकर एक बार मुद्दा उठाया गया था जिसमें तत्कालीन कई कार्य कराए गए हैं। अब और व्यवस्थित होने की आवश्यकता है। रायबरेली,संवाददाता। लालगंज तहसील क्षेत्र के गेगासो स्थिति संकटा माता मंदिर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। प्रतिदिन यहां मंदिर पर भक्तों की भ...