रायबरेली, सितम्बर 14 -- शहर में कलेक्ट्रेट और उसके आसपास की अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। ज्यादातर जगह कलेक्ट्रेट में फरियादियों की भीड़ और बदइंतजामी के कारण व्यवस्थाएं पटरी से उतर जाती हैं। कलेक्ट्रेट के बाहर वाहन पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं मिलती और लोग बेतरततीब तरीके से गाड़ियां खड़ी करते हैं। जिससे कभी-कभी जाम लग जाता है इससे लोगों को दिक्कत होती है। रायबरेली,संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर में जरूरतमंदों और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने वाले कर्मचारी से लेकर यहां शिकायतकर्ता, वादकारी अपनी समस्याओं के निजात पाने के लिए संघर्षरत हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में न तो उनके बैठने की समुचित व्यवस्था है और न ही शौचालय और शुद्ध पेयजल की। कलेक्ट्रेट में कई भवन जर्जर हो गए हैं इनकी छत से पानी टपक...