रायबरेली, सितम्बर 23 -- दुर्गा पूजा के लिए इस साल बने पूजा पांडाल और वहां आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए प्रशासन की तरफ से कोई विशेष इंतजाम नहीं किए गए हैं। शहर में करीब 43 स्थानों पर बड़े पूजा पंडाल लगाए गए हैं। जबकि जिले में 1026 स्थानों पर पंडाल लगाए गए हैं। प्रत्येक पांडाल में लगभग 100 लोगों के इकट्ठा हो पाने की क्षमता है। भीड़ की संभावना के मद्देनजर सभी इंतजाम आयोजकों के सहारे ही है। आयोजन स्थल पर किसी आपात स्थिति जैसे अग्निकांड, भगदड़ या अफरातफरी में सुरक्षा के किए आयोजकों ने बंदोबस्त किए हैं। आयोजन समिति के लोगों ने इसके लिए पानी और बालू आदि के जरूरी इंतजाम किए हैं। रायबरेली, संवाददाता। नवरात्र में दुर्गा पूजा पांडालों में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से होती है। इसके लिए जिले में 1026 पांडाल लगाए गए हैं। आयोजन समिति पर ही सभी व्यवस्था...