रायबरेली, अक्टूबर 1 -- शहर के लोग लंबे समय से वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किग की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद अब तक वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई भी स्थान पार्िंकग के लिए नही चयनित किया गया है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग अपने वाहनों को कहीं पर भी खड़ा करके अपने बाजार से जुड़े कार्यो को निपटाते हैं। वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देने से सुपरमार्केट के साथ ही कैपरगंज जैसे मुख्य बाजार में जाम लगता रहता है। वाहनों के चलते मुख्य बाजार में लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। शहर के लोग काफी समय से वाहनों को खड़ा करने के लिए नगर पालिका से जगह की मांग कर रहे हैं। रायबरली, संवाददाता। शहर की तीन लाख से अधिक की आबादी हो गई है। इसके बावजूद शहर के लोगों के पास एक अदद पार्किंग नहीं है। शहर की एक मात्र पार्किंग रेलवे स्टेशन पर है। जिसमें स्टेशन आने वा...