रायबरेली, जुलाई 15 -- जिले में दो राजकीय पॉलिटेक्निक और एक निजी पॉलिटेक्निक है। राजकीय पॉलिटेक्निक की स्थिति दयनीय है। बुनियादी सुविधाओं के लिए छात्रों को परेशान होना पड़ता है। यहां प्रयोगशाला, लाइब्रेरी उपकरण, हॉस्टल, मेस, शौचालय, पेयजल आदि की सुविधा व्यवस्था तो हैं लेकिन अधिकांश दुरस्त नहीं हैं। शिक्षक भी कम हैं। साइकिल स्टैंड और खेल मैदान की हालत ठीक नहीं है। पढ़ने वाले बच्चों को नौकरी के पर्याप्त अवसर भी नहीं मिल रहे हैं। कैम्पस प्लेसमेंट की उचित व्यवस्था नहीं है। रायबरेली, संवाददाता। हर साल जिले के हजारों छात्र-छात्राएं तकनीकी शिक्षा का सपना लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज की सीमित सीटों के आगे हार मान लेते हैं। किसी के पास आर्थिक मजबूरी है तो किसी के सामने दूरी की दीवार। प्रतिभा होते हुए भी अवसरों का अभाव उन्हें पीछे धकेल देता है। ऐसे में यदि ब...