रायबरेली, अगस्त 21 -- केंद्र सरकार के जीएसटी दरों में बदलाव के संकेत से व्यापारियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस फैसले से आमूल चूल बदलाव की आहट दिख रही है। जीएसटी दर कम होने से खरीदारों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में व्यापार बढ़ेगा। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी दर अधिक होने से खरीदार कम आ रहे थे। ऐसे में व्यापारियों के खर्चे बढ़ गए थे। उनको निकलना मुश्किल हो रहा था। जीएसटी दरों के कम होने से महंगाई दर कम होगी। जरूरत की सामान के दामों में कमी आएगी। रायबरेली। जीएसटी लागू होने और बढ़ते ऑनलाइन कारोबार ने व्यापारियों की कमर तोड़ रखी है। अब सरकार के जीएसटी दरों में बदलाव से व्यापारियों की उम्मीदें जगी हैं। आशा है कि जीएसटी घटने से खरीदार बढ़ेंगे तो उनका व्यापार बढ़ेगा। यह फैसला जल्द लिया जाए ताकि राहत मिल सके। हालांकि व्यापारी जीएसटी जमा करने की प्रक्रिया...