रायबरेली, जुलाई 29 -- बरसात के साथ ही संक्रामक बीमारियों ने हमला तेज कर दिया है। जलभराव से मिल रही उर्जा से संक्रामक बीमारियां लोगों को अपने आगोश में ले रही है। शहर के नया पुरवा, राना नगर, निराला नगर समेत कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां हमेशा जलभराव बना रहता है। चिन्हित स्थानों पर भी पानी को हटाने की व्यवस्था न होने से बरसात के समय यहां पर सांस लेना मुश्किल हो जाता है। मोहल्लों के कई ऐसे पार्क हैं या खाली प्लाट है जहां पर नींव भर कर लोगों को छोड दिया है। उनमें बरसात का पानी भर जाता है और पड़ा हुआ कूड़ा सड़कर लोगों को बीमार कर रहा है। रायबरेली संवाददाता। हर साल बारिश के मौसम में मोहल्लों में जल भराव की स्थिति में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। नगर पालिका और नगर पंचायत के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जाने वाले दावा सिर्फ उन्हीं के...