रायबरेली, सितम्बर 6 -- बरसात का मौसम खत्म होने को है। जलजमाव के कारण संक्रामक रोग बढ़ रहे हैं। बारिश का पानी जगह-जगह इकट्ठा होने, ठीक से साफ-सफाई न हो पाने और तापमान में उतार-चढ़ाव से बीमारी फैलने की आशंका और बढ़ी है। ऐसे में मौसम में मच्छरों व मक्खियों से फैलने वाले डेंगू, मलेरिया और डायरिया जैसे रोग आसानी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं। बारिश से पहले प्रशासन साफ-सफाई अभियान चलाया, लेकिन वह बहुत प्रभावी नहीं रहा। जिले में शहर से लेकर गांव के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इनमें सोनिया नगर, छजलापुर, देवानंदपुर, नई बस्ती, डलमऊ क्षेत्र के खोदायपुर अंबहा, चकमलिक भीटी, मोहद्दीनपुर आदि में संक्रामक रोग फैलने का सर्वाधिक खतरा है। रायबरेली, संवाददाता। बारिश में पानी निकासी न होने से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन जाती है। जिले के इलाको...