रायबरेली, अक्टूबर 11 -- परिवहन निगम के बेड़े में बसों की संख्या तो जिले में पर्याप्त है, लेकिन बस अड्डों की कमी जरूर है। जिले की एतिहासिक नगरी डलमऊ में बस स्टेशन ना बनाए जाने से यात्रियों को सड़कों को किनारे खड़े होकर बसों के आने का घंटों इंतजार करना पड़ता है। इसके साथ ही शहर के बस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। यात्रियों के बठने और ठहरने की समुचित व्यवस्था नहीं है। वहीं लंबी दूरी तय करके आने वाले बस चालक व परिचालकों के लिए विश्राामआलय तक की व्यवस्था नहीं है। रायबरेली को वीवीआई जिला तो घोषित कर दिया गया, लेकिन यहां पर अभी भी लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। जिला मुख्यालय तक आने के लिए ग्रामीणों को अभी भी पुराने खर्राटा डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। जबकि स्थानीय डिपो में निगम और अनुबंधित बसों की संख्याा...