रायबरेली, सितम्बर 27 -- त्योहारी मौसम में बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है। इस भीड़ में विचरण करते आवारा मवेशी लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। आवारा मवेशियों को देखकर बाजार में खरीददारी करने आए लोगों में डर घर कर जाता है। सबसे अधिक दिक्कत तो सब्जी मंडी में होती है। कई बार तो झोला लेकर जाने वाले लोगों से सब्जी छीनकर आवारा मवेशी चट कर देते हैं। मवेशी भीड़ में बीच आपस में लड़ने लगते हैं तो दुकानों के सामान के साथ लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। रायबरेली। आवारा जानवर लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। त्योहारी सीजन में बाजारों में बढ़ती भीड़ के बीच आवारा मवेशी दशहत फैला देते हैं। दिनभर इधर-उधर विचरण करते मवेशियों से लोग परेशान हैं। शिकायत के बावजूद प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि समस्या से निजात दिला...