रायबरेली, जुलाई 30 -- बिजली आपूर्ति की रीढ़ कहे जाने वाले ट्रांसफार्मर जानलेवा साबित हो रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक खुले में रखे ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहे हैं। कई जगह इन्हें रखने के लिए चबूतरा तक नहीं बनाया गया है। बिना फेंसिंग के रखे ट्रांसफार्मर आम लोगों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। जहां कहीं पर ट्रांसफार्मर की फेंसिंग की गई है, वह भी सिर्फ खानापूरी तक सीमित है। रायबरेली, संवाददाता। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जगह-जगह खुले में रखे ट्रांसफार्मर लोगों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से बड़ा हादसा होने की अशंका रहती है। तमाम जगहों पर आग लगने से मवेशियों, पछियों की मौत हो चुकी है। जबकि तमाम लोग झुलस चुके हैं। आम लोगों की शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। शहर से लेकर क...