रायबरेली, अक्टूबर 5 -- केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिले में दम तोड़ रही है। पात्र लाभार्थियों के लिए पांच लाख रुपए तक के मुक्त इलाज की सुविधा दिए जाने के लिए चलाई गई आयुष्मान योजना का लाभ पात्र परिवारों को नहीं मिल रहा है। वहीं पात्र लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं तो वहीं उन्हें इस योजना से वंचित रहना पड़ता है। आयुष्मान योजना के तहत जिले के चिन्हित किए गए प्राइवेट अस्पतालों में भी गरीबों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। अस्पताल संचालकों का कहना है कि आयुष्मान योजना के तहत मरीज के किए गए इलाज का भुगतान विभाग की ओर से नहीं किया जा रहा है। इससे प्राइवेट अस्पतालों का करीब एक करोड़ों रुपए का बकाया भुगतान लंबित पड़ा है। रायबरेली,संवाददाता। गरीब परिवारों को प्राइवेट अस्पतालों मे...