रायबरेली, सितम्बर 24 -- संसाधनों व डॉक्टरों की कमी से जिला अस्पताल में मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। अस्पताल में 125 प्रकार की जांचों की व्यवस्था है, लेकिन थायराइड, एमआरआई और एंडोस्कोपी जांच के लिए मरीज को हायर सेंटर या फिर निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। इन जांचों के लिए अस्पताल में संसाधन हैं न ही डॉक्टर। हालांकि कैंसर जैसी बीमारी का प्राथमिक इलाज यहां मिलने लगा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना सैकड़ों मरीजों को खून जांच, एमआरआई, थायराइड, एंडोस्कोपी आदि जांच की सलाह डॉक्टर देते हैं। लेकिन, अस्पताल में एमआरआई, थायराइड, एंडोस्कोपी जांच की सुविधा नहीं है। इसके चलते मरीजों को हायर सेंटर या निजी अस्पताल की ओर रुख करना पड़ता है। अस्पताल में इन जांचों के लिए संसाधन के साथ चिकित्सकों की तैनाती नहीं है। आधी अधूरी सुव...