रायबरेली, नवम्बर 30 -- सोलर पैनल लगवाकर बिजली के खुद इंतजाम का चलन धीरे धीरे बढ़ रहा है। शुरुआत में थोड़ा खर्चीला होने के बावजूद लंबे समय में होने वाले लाभ लोगों को इसकी ओर आकर्षित कर रहे हैं। जिले में सोलर पैनल लगाने के लिए कई जगह स्थानीय वेंडर अपना ऑफिस खोल के बैठे हैं जो ग्राहकों को काफी सहूलियत दे रहें हैं। इससे लोगों को अधिक व्यवहारिक दिक्कतें नहीं हो रहीं हैं। इस मुद्दे को लेकर करीब छह माह पहले हमने कवरेज की थी तब लोगों में जागरूकता कम थी अब काफी हद तक लोग जागरूक हो चुके हैं। तब से अब स्थिति में काफी बदलाव आया है। इस ओर लोगों का रुझान बढ़ा है उन्होंने अपने घरों में सोलर प्लांट लगवाया है। हंगी बिजली और बिजली कटौती से निजात पाने के लिए इन दिनों सौर ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आ रहे हैं। जिले में सौर ऊर्जा के लिए कई निजी कंपनिय...