रायबरेली, सितम्बर 22 -- मिलावटखोर पूरे साल सक्रिय रहते हैं, लेकिन त्योहारों के आसपास इनकी सक्रियता बढ़ जाती है। खाद्य पदार्थों में मिलावट का धंधा बदस्तूर जारी है। दुग्ध आधारित खाद्य पदार्थों से लेकर तेल-मसाला तक में भारी मिलावट की जाती है। जो सेहत के लिए खतरनाक है। खाद्य पदार्थों में इस तरह के तत्व मिला दिए जाते हैं, जिनसे कैंसर जैसी बीमारी घर कर जाती हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग कार्रवाई तो करता है, लेकिन वह प्रभावी नहीं हो पाती है। रायबरेली। बड़े-बड़े ब्रांड के उत्पादों से लेकर स्ट्रीट फूड तक में मिलावट का मकड़जाल फैला है। सब्जी, दाल, चावल, दुग्ध उत्पाद, मसाले, तेज समेत तमाम खाद्य पदार्थों में मिलावट हो रही है। लोगों के सामने बड़ा संकट है कि वह मिलावट की पहचान किस तरह से करें। हालांकि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग कार्रवाई करता है, लेकिन...