रायबरेली, जुलाई 22 -- राजधानी क्षेत्र से सटे जिले में न अच्छी सड़के हैं न ही पार्किंग के इंतजाम, हर जगह जाम का जाम। शहर में पार्कों की अच्छी स्थिति भी नहीं है और न ही पर्यटन के हिसाब से जिले का विकास हुआ है। ऐसे में लोग बाहर निकलना कम पसंद करते हैं। इससे होटल व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। यदि पर्यटन क्षेत्र में पर्याप्त ध्यान दिया जाए तो होटल का कारोबार और प्रभावी हो सकता है। रायबरेली,संवाददाता। राजधानी से सटा जनपद होने के कारण यहां पर होटल खुल रहे हैं। मुख्य शहर में 50 से अधिक प्रतिष्ठित होटल हैं और दिन ब दिन नए भी खुलते जा रहे हैं। कारोबारी होटल तो खोल लेते हैं लेकिन पर्याप्त मुनाफा न हो पाने से कुछ तो बंद होने की हालत में हैं तो कुछ कास्ट कटिंग करके किसी तरह व्यवसाय चला रहे हैं। ऐसे में हिन्दुस्तान अखबार ने इन लोगों से इनकी समस्याओं पर बा...