रामपुर, फरवरी 24 -- पतंग कारोबार रामपुर के सबसे पुराने और प्रमुख उद्योगों में से एक है। यहां विभिन्न आकार और आकृति की पतंगें बनाई जाती हैं। इस कारोबार से रामपुर के लगभग 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है। यहां के पतंग कारीगर राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं, लेकिन, समय के साथ साथ सब कुछ बदल गया। अब कमाई कम होने से पतंग कारीगरों की संख्या घटती जा रही है। उनके सामने परिवारों को पालने में दिक्कतें आ रही हैं। इसलिए युवा वर्ग इससे काम से दूरी बना रहा है। हिन्दुस्तान के साथ उन्हें अपना दर्द बयां किया है। जिले भर में पतंग का कारोबार फैला हुआ है। एक जमाना था जब पतंग का काम काफी फल-फूल रहा था। इसने कारोबारियों और कारीगरी की जिंदगी बदल दी थी। उन्हें आर्थिक तौर पर संपन्न बना दिया था लेकिन, वक्त गुजरने के साथ 15-20 साल से लगातार चाइन...