रामपुर, फरवरी 16 -- महंगाई के दौर में इस बार शादियों का सीजन कम होने से फर्नीचर कारोबार धीमा होने पर कारीगरों के सामने रोजगार का संकट आ गया है। फर्नीचर कारोबारी बताते हैं कि पिछले साल की तरह इस सीजन में भी लकड़ी महंगी होने से काम कम है। एक तरफ कमाई कम हुई तो दूसरी ओर बिजली बिल, दुकान का किराया बढ़ने से परेशानी बढ़ रही है। तैयार माल नहीं बिकने से कमाई रुकी हुई है। हालांकि, कुछ दिन बाद काम में तेजी आने की आस है। फिलहाल काम नहीं होने से कारीगर और कारोबारी खाली बैठे हैं। कारोबारियों और कारीगरों ने हिन्दुस्तान से अपनी परेशानी बयां कर लकड़ी पर महंगाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को उनके लिए पेंशन का प्रावधान करना चाहिए। इससे उन्हें काम नहीं होने के समय संजीवनी मिलेगी। फर्नीचर लगवाने का चलन दिल्ली, मुंबई समेत अन्य बड़े शहरों में आ...