रामपुर, फरवरी 23 -- सुबह की सैर करने वाले लोगों के लिए पार्क तो बने हैं मगर यहां पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है। किसी पार्क में रनिंग ट्रैक नहीं है तो किसी पार्क में गंदगी पसरी रहती है। इस वजह से मार्निंग वाकर सड़क या खुले मैदानों में सैर पूरी कर रहे हैं। पार्कों में गंदगी, टूटे ट्रैक, बदहाल बेंच जैसी अव्यवस्थाएं मार्निंग वाकर के लिए चुनौती बन गई हैं। इसका असर मार्निंग वाकर्स की सेहत पर भी पड़ रहा है। शहर में बदहाल पार्कों की समस्या पुरानी है। चुनाव के समय हर बार नेता लोग यह वादा करते हैं कि वह शहर की हालत को सुधारेंगे। इनमें से एक लोगों के सैर करने के लिए पार्कों की कायाकल्प करना भी होता है मगर शहर में तमाम पार्कों में अव्यवस्थाओं का अंबार है। यहां पर न तो बैठने के लिए सही सीटें हैं और न ही रनिंग ट्रैक की उचित सुविधा। कई पार्कों में से तो ...