रामपुर, फरवरी 25 -- रामपुर डिपो में 126 चालक और 123 परिचालक हैं। इनके कंधों पर ही 80 बसों की जिम्मेदारी है। जिसमें 92 चालक संविधा और 34 चालक रेगुलर है। इसके अलावा 88 परिचालक संविदा,एक नियमित और 34 आउटसोर्सिंग पर तैनात हैं। हिन्दुस्तान संग बातचीत में उनकी काफी समस्याएं और परेशानी सामने आई। चालक-परिचालकों ने उच्च अधिकारियों को परेशानी के बारे में कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन,आज तक समाधान नहीं हुआ। वहीं, परिवार की परेशानी और पालन-पोषण की बजह से ही नौकरी में जुटे है। रोडवेज की ज्यादातर बसें संविदा और आउटसीसिंग पर तैनात ड्राइवरों, कंडक्टरों के भरोसे चल रही हैं। उन्हें 1.89 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाव से मानदेय दिया जाता है। उन्हें न्यूनतम 22 दिन और पांच हजार किमी की ड्यूटी करनी होती है। तब इंसेटिय के रूप में उन्हें लगभग 3000 रुपये मिलते ह...