मैनपुरी, दिसम्बर 2 -- एसआईआर को लेकर नगर के शिववाटिका में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने आवाह्न किया कि सभी कार्यकर्ता जिन्हें बीएलओ के सहयोग की जिम्मेदारी मिली हुई है वे पूरा सहयोग करें। उन्होंने आयोग से तीन माह का समय बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन आयोग ने सात दिन ही बढ़ाए हैं। समय कम है, कार्यकर्ता पूरा सहयोग करें। एक-एक व्यक्ति का एसआईआर पूरा करा दें। उन्होंने पीएम पर निशाना साधा और कहा कि पीएम देश में क्या हो रहा इस पर ध्यान नहीं दे रहे, मणिपुर के लोगों पर सर्वाधिक अन्याय हुआ है। रामगोपाल यादव ने कहा कि उनहोंने चुनाव आयोग से मांग की है कि एसआईआर को पूरा करने के लिए कम से कम तीन महीने का समय और बढ़ाया जाए। बीएलओ लगे हुए हैं। उन पर फार्म भरने का बहुत दबाव है। आयोग ने सात दिन बढ़ाए हैं। सपा कार...