रामगढ़, नवम्बर 5 -- रामगढ़। रामगढ़ नगर परिषद का वार्ड नंबर 6 आज विकास की तस्वीर में सबसे उपेक्षित इलाकों में गिना जा रहा है। नाली, सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। बरसात में गलियां तालाब बन जाती हैं, गर्मी में पानी की किल्लत लोगों को बेहाल रखती है, वहीं अंधेरी रातों में असुरक्षा का डर सताता है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से लोगों ने कहा कि शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे काफी परेशानी हो रही है।रामगढ़ जिले के वार्ड नंबर 6 में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी ने लोगों के जीवन में परेशानी खड़ी कर रखी है। स्थानीय निवासी प्रशासन से वर्षों से नाली, सड़क, पानी, रोशनी और सफाई जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं ...