रामगढ़, जुलाई 20 -- वेस्ट बोकारो। रामगढ़ जिले के चैनपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित जनता प्लस टू उच्च विद्यालय हर साल मैट्रिक और इंटर के परीक्षाफल में जिला स्तर पर टॉप टेन में अपनी जगह पक्की करता है। लेकिन विडंबना यह है कि इतनी उपलब्धियों के बावजूद स्कूल तक पहुंचने के लिए अब तक पक्की सड़क नहीं बन सकी है। जर्जर और कीचड़ से भरी सड़कें हर बरसात में विद्यार्थियों की परीक्षा से पहले की परीक्षा बन जाती हैं। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें जूते-मोजे उतारकर, हाथ में पकड़कर कीचड़ पार कर स्कूल जाना पड़ता है। मांडू प्रखंड के चैनपुर में वर्ष 1959 में स्थापित जनता प्लस-टू उच्च विद्यालय चैनपुर आज आस-पास के 10-15 किमी परिधि के अंदर के ग्रामीण और गरीब बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जहां एक ओर क्षेत्र में...