कोडरमा, नवम्बर 1 -- गिद्दी। गिद्दी ए कॉलोनी के विभिन्न मुहल्ला को जोड़ने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से टूटी हुई है। कोलियरी प्रबंधन से विभिन्न ट्रेड यूनियन के प्रबंधन से अनेको बार मांग करने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई। जिससे कॉलोनी में रहने वाले लगभग 15 हजार आबादी को नित्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे कॉलोनी के लोगों में नाराजगी है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम को कर्मियों ने बताया कि गिद्दी ए कोलियरी परियोजना प्रबंधन के उदासीनता के कारण कॉलोनी के विभिन्न मुहल्लों की सड़क जर्जर हो गई है। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र की गिद्दी ए कोलियरी प्रारंभिक वर्ष 1960 के दसक से ही बड़ी कोलियरी में शुमार रही है। गिद्दी कोलियरी के साथ गिद्दी ए में ही एशिया प्रसिद्ध गिद्दी वाशरी प्रोजेक्ट होने के कारण गिद्दी ए का कॉलोनी भी बड़ा और रिहायसी ...