रामगढ़, फरवरी 18 -- बरकाकाना । रामगढ़ नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध साप्ताहिक शुक्रवार बाजार को व्यवस्थित करने में सरकारी महकमा दिलचस्पी नहीं ले रहा है। पूरे बाजार में अस्त व्यस्त का नजारा देखने को मिलता है। पूरा बाजार अव्यवस्थाओं की चपेट में है। लेकिन वक्त के साथ बाजार का क्षेत्रफल सिमटता जा रहा है। क्षेत्र के सीसीएल, रेलवे सहित लगभग 30 गांव के लोग कोने-कोने से सब्जी खरीदने और बिक्री करने इस बाजार में आते हैं। हिन्दुस्तान से बातचीत में सब्जी कारोबारियों ने कहा कि सरकार को टैक्स देते हैं, प्रत्येक सप्ताह लाखों का कारोबार यहां होता है। लेकिन यहां दुकानदारों को कोई सुविधा नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को बाजार लगने के कारण 30 फीट की चौड़ी पतरातू-रामगढ़ फोर लाइन सड़क दोपहर में 15 फीट में सिमट जाती है। इससे जाम की स्थिति बन जाती है। जाम के का...