रामगढ़, नवम्बर 20 -- रामगढ़। सिरका-अरगड्डा मुख्य मार्ग पर स्थित अरगड्डा दुर्गा मंडप के पास गुरुवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार पिछले 27 वर्षों से स्थानीय लोगों की जरूरतों को पूरा करता आ रहा है। लेकिन विडंबना यह है कि सीसीएल की जमीन पर बसे इस पुराने बाजार में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। न तो छाया के लिए शेड है, न ही महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था। इस वजह से खरीदारी करने वालों से लेकर सब्जी बेचने वालों तक, सभी को भारी असुविधा झेलनी पड़ती है। हिन्दुस्तान की बोले रामगढ़ टीम से लोगों ने अपनी परेशानियां साझा की। सिरका अरगड्डा कोयलांचल दर्जनों गांव के बीच मे बसा हुआ है। यहां के किसान खेत मे दिन रात मेहनत कर सब्जी उपजाते है। कड़ी मशक्कत के बाद जब किसान अपनी उगाई हुई सब्जी को बेचने के लिए साप्ताहिक बाजार आते है तो उन्हें कई तरह की परेशानिय...