रामगढ़, जनवरी 14 -- बरकाकाना। रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 का करमाली टोला और आजाद मुहल्ला आज विकास के दावों की हकीकत बयां कर रहे हैं। करीब सात हजार की आबादी वाले इस घनी आबादी वाले इलाके में बुनियादी सुविधाओं का हाल बद से बदतर है। पेयजल, सड़क, जल निकासी, स्वच्छता और सुरक्षा जैसी मूलभूत जरूरतें वर्षों से उपेक्षा का शिकार हैं। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि जर्जर सड़कें, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें, गंदा पानी और खुली नालियां उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रही हैं। नगर परिषद का वार्ड 23, जिसमें करमाली टोला, मुस्लिम टोला और सीसीएल कॉलोनी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं, आज प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 7 हजार की आबादी व...