रामगढ़, दिसम्बर 5 -- रामगढ़। नगर परिषद का चुनाव मार्च महीने में होने की संभावना है। निकाय चुनाव के नजदीक आते ही जनता अब पांच साल में हुए विकाश कार्यों का ब्योरा मांगना शुरू कर चुकी है। जिसे लेकर पार्षद अपना उपलब्धियां गिना रहे हैं। लेकिन उपलब्धियों के बीच उनके वार्डों में फैली समस्या पर चुप हैं। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से बातचीत में स्थानीय लोगों ने कहा कि सालों से बुनियादी सुविधाओं का इंतजार जारी है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। वार्ड 30 के मुरामकला का है, जिसमे मुरामबारी, नायक टोला, करमाली टोला, मुंडा टोला सहित अन्य क्षेत्र आते है। होल्डिंग टैक्स भरने के बाद भी सड़क, पानी, बिजली सही ढंग से नहीं मिलने से लोगो के मन मे आक्रोश भरा है। रामगढ़ शहर के नगर परिषद क्षेत्र वार्ड-30 में सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट की कमी है कचरों का भी उठाव समय ...