कोडरमा, मार्च 11 -- गिद्दी। नंदकिशोर पाठक पोलेड के सहयोग से 1970 के दशक में चालू गिद्दी वाशरी परियोजना 20 अक्तूबर 2020 से पूरी तरह बंद है। सीसीएल की स्वांग वाशरी परियोजना के धंसने के बाद सुरक्षा के ख्याल से 6 सितंबर 2019 को गिद्दी वाशरी परियोजना से उत्पादन बंद कर दिया गया था। इसके बाद सीसीएल सीएमपीडीआई की विभिन्न टीमों ने गिद्दी वाशरी परियोजना की मरम्मत के लिए निरीक्षण किया। उक्त टीमों के निरीक्षण के बाद मरम्मत करके वाशरी प्लांट को चालू करने की जगह सीसीएल अधिकारियों ने 13 महीने बाद 19 अक्तूबर 2020 को इसे बंद करने का निर्देश जारी किया था। इसके बाद 20 अक्तूबर 2020 से गिद्दी वाशरी परियोजना को पूरी तरह बंद कर है। हालाकि गिद्दी वाशरी परियोजना को स्वांग वाशरी परियोजना के धंसने के बाद सुरक्षा के ख्याल से बंद किया गया था। पर गिद्दी वाशरी को बंद क...