रामगढ़, मार्च 10 -- वेस्ट बोकारो। प्रखंड के चैनपुर में आज भी कई समस्याएं हैं। यहां के बच्चों के लिए कोई कॉलेज, डिग्री कॉलेज, खेल मैदान, सिंचाई के लिए डीप बोरिंग, किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थापित नहीं हो पाया। पूर्व में यहां पुलिस चौकी हुआ करती थी। लेकिन उस समय पंचायत के मुखिया और सरपंच के जबरदस्त दखल के कारण पंचायत में होने वाले सारी समस्या का निपटारा पंचायत में ही कर दिया जाता था। इससे थाना में कोई मामला पहुंच ही नहीं पाता था। इससेे बाद में यहां से पुलिस चौकी को हटा ली गई। क्षेत्र में पूर्व की अपेक्षा आज सरकारी शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। राजकीय मध्य विद्यालय में जहां 80-90 के दशक में छात्रों की संख्या 700-800 हुआ करती थी आज वह सिमटकर 100 के लगभग हो गई है। कई दशकों से सोनडीहा रेलवे फाटक पर घंटों लगने वाले जाम से आज भी यहां के ...