रामगढ़, फरवरी 25 -- गोला, मोबिन अख्तर । जंगली हाथियों के कारण गोला प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों किसान खेती-बारी छोड़ने को विवश हो गए हैं। इसमें हेसापोड़, रकुवा, सुतरी, उपरबरगा, चोकाद, बेटुलकलां, सरगडीह, पुरबडीह, साड़म, हुप्पू, बंदा पंचायत क्षेत्र के लगभग 60 गांव के किसान शामिल हैं। यहां के किसान इन दिनों हाथियों के भय के साए में जीने को मजबूर हैं। जंगली हाथियों का झुंड अक्सर रात के वक्त आबादी वाले इलाके में घूस कर खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर सुबह के समय जंगल की ओर प्रस्थान कर जाते हैं। इसके कारण प्रभावित गांव के लोग रात होते ही भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं हाथी गांव में भी घुसकर घरों को ध्वस्त कर अनाज चट कर जाते हैं। हाथियों के झुंड को भगाने को लेकर लोगों ने कई बार आंदोलन किया, लेकिन आज तक इस दिशा में न सरकार और न ही वन व...