रामगढ़, सितम्बर 12 -- पतरातू। रामगढ़ प्रखंड की सांकुल पंचायत का बाल्मीकि नगर आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। एक अदद पक्की सड़क न होने के कारण यह बस्ती मुख्य पथ से अब तक नहीं जुड़ पाई है। पंचायत की कई सड़कों की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि बरसात में वे दलदल और कीचड़ में बदल जाती हैं। खासकर बाल्मीकि नगर और सांकुल से डीजल कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क लोगों की सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ अभियान में लोगों ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग उठाई। लोगों ने कहा कि पक्की सड़क नहीं होने से बरसात में काफी परेशानी होती है। सांकुल पंचायत का बाल्मीकि नगर विभिन्न समस्याओं से घिरा हुआ है। साथ ही विकास से कोसों दूर है। जबकि यह पंचायत प्रखंड मुख्यालय से सटा हुआ है। सांकुल गांव का बाल्मीकि...