रामगढ़, मार्च 5 -- रामगढ़ । अंकित कुमार शहर के मेन रोड, थाना चौक और चट्टी बाजार सहित आसपास क्षेत्रों में करीब 100 से अधिक फूल की दुकानें हैं। इससे सभी लोगों के परिवार का जीविका चलता है। करीब 50 वर्षों से यहां के लोगों फूलों के व्यवसायी से जुड़े हैं, लेकिन वर्तमान समय में कई समस्याओं से घिरे हैं। सबसे मुख्य समस्या है कि इनके लिए कहीं स्थाई बाजार नहीं है। इस कारण सभी कोई अस्थाई रूप से अन्यत्र स्थानों पर दुकान संचालित करते हैं। जहां से इन्हें कभी भी बगैर सूचना अथवा शॉट नोटिस के हटा दिया जाता है। इससे इनकों काफी नुकसान होता है। फुलों का गुलदस्ता के साथ सभी फूल खराब हो जाते हैं। इस बीच फायदा तो दूर नुकसान की भरपाई करना इनके लिए आफत होती है। इन व्यापारियों के पास अपने फूलों को सुरक्षित रखने के लिए कोई ठिकाना नहीं होता है। बारिश या तेज धूप में फूल...