रामगढ़, अप्रैल 27 -- रजरप्पा।रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड के छोटकीलारी पंचायत का आदिवासी बहुल पसरा टोला में मूलभूत सुविधाओं की बात छोड़ भी दे तो यहां की आबादी को पीने के पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज होना पड़ता है। यहां पर सौ घरों में आदिवासी लोगों की आबादी है। पानी की किल्लत की वजह से दूसरे जगह के लोग अपनी बेटी को यहां पर ब्याहने से हिचकिचाते हैं। लोगों ने ब्लॉक , डीसी कार्यालय के अलावा जनप्रतिनिधियों का द्वार खटखटाया पर कहीं से इन्हें पीने की पानी के उपाय का ख्याल नहीं किया गया। इसे लेकर हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से पसरा टोला के लोगों ने पेयजल की समस्या और समाधान पर बात की। रजरप्पा। इस मोहल्ले में बसे लोगों की परेशानी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां की महिलाएं अपने घरों से लगभग तीन किलोमीटर दूर एक कुएं में जाते हैं और ज...