कोडरमा, नवम्बर 14 -- रामगढ़। धार्मिक आस्था, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक विरासत का अद्भुत संगम बन चुका रामगढ़ जिला अब देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। रजरप्पा मंदिर की आस्था, कैथा शिव मंदिर की आध्यात्मिक शांति और पतरातू डैम की मनमोहक घाटी की सुंदरता ने जिले को पर्यटन का चमकता सितारा बना दिया है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से लोगों ने कहा कि सरकार और पर्यटन विभाग के निरंतर प्रयासों से बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है, जिससे यह क्षेत्र न सिर्फ धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन का केंद्र बना है। झारखंड राज्य के गठन के बाद से रामगढ़ जिला ने विकास के कई आयामों को छुआ है, जिनमें सबसे प्रमुख है - पर्यटन का तेजी से बढ़ता क्षेत्र। प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक महत्व से भरपूर यह जिला आज झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों मे...