रामगढ़, जून 22 -- मांडु। मांडू का ऐतिहासिक जोड़ा तालाब ब्रिटिश काल से राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर स्थित गांव की हृदय स्थली बना हुआ है। पंचायत के करीब पांच हजार लोग इस जोड़ा तालाब का उपयोग करते है। कई वर्ष पहले सीसीएल कुजू क्षेत्र ने सीएसआर मद से जोड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण पर लाखों रुपये खर्च किया। इससे तालाब का दशा तो बदल गई, परंतु तालाब के चारों ओर अभी भी हर समय गंदगी पसरी रहती है। गंदगी के कारण तालाब का पानी भी हरा हो गया है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से मांडूडीह के लोगोें ने समस्या साझा की। मांडूडीह एनएच 33 के हृदय में बने गांव की सुंदरता में चार चांद लगाने वाले जोड़ा तालाब में फैली गंदगी से ग्रहण लगा हुआ है। सफाई और गहरीकरण का काम नहीं होने के कारण दोनों तालाबो में पानी कम होती जा रही है। एक हिस्से घास के मैदान जैसे नजर आ रहे हैं। त...