रामगढ़, नवम्बर 13 -- रामगढ़। झारखंड अपने 25वें स्थापना दिवस की दहलीज पर है। दो दशक से अधिक के सफर में राज्य ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। रामगढ़ जिला भी इस शैक्षणिक यात्रा में अग्रणी बनकर उभरा है, जहां आज सैकड़ों शिक्षण संस्थान बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं। अब चुनौती है -गुणवत्ता और अवसरों को और मजबूत बनाना, ताकि राज्य शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान गढ़ सके। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कहा कि रोजगार के अवसर को भी बढ़ाने की जरूरत है। रामगढ़ जिले की बात की जाए तो आज जिले में ढेरों ऐसे शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं जहां से बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त हो रही है। सरकारी के साथ साथ प्राइवेट इंस्टीट्यूशन यहां के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लेकर जा रहे हैं। स्कू...