रामगढ़, फरवरी 24 -- चरण पहाड़ीधाम कुजू । कोयलांचल कुजू की पावन धरती अपनी पहचान केवल विभिन्न कोलियरियों के फैले जाल और एशिया प्रसिद्ध कोयला मंडी से ही नहीं बल्कि इसकी पहचान में कुजू तीन नंबर का चरण पहाड़ीधाम से भी है। यह धाम क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान रखता है। एनएच 33 से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित झाड़ियों, पेड़ों, पहाड़ों व दुर्गम मार्ग के बीच चरण पहाड़ीधाम श्री चैतन्य महाप्रभु के पदचिह्नों की अमिट छाप की वजह से पूजनीय व अभिनंदनीय है। यह स्थल अब तक न तो अध्यात्म और न ही पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित और चर्चित हो पाई है। यही वजह है कि श्रीकृष्ण भक्तों के बीच ही इसकी पहचान और सम्मान का भाव वर्तमान में है। इसे विकसित कर न सिर्फ आध्यात्मिक बल्कि पर्यटन व पिकनिक के दृष्टिकोण से राज्य व जिले को एक अनूठी संगम स्थली मिल सकता है। वहीं यह राज्य क...