रामगढ़, दिसम्बर 8 -- रामगढ़। जिले के जिला मुख्यालय से सटे वार्ड 28 के करीब आधा दर्जन गांव को पिछले 1 साल से शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं मिल पा रही। यहां की महिलाओं और बच्चों को पेयजल के लिए प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम को लोगों ने बताया कि हर जगह गुहार लगा चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। यह समस्या डीसी ऑफिस ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत लोधमा ग्राम में लगे जलमीनार से पानी की सप्लाई बंद होने से उत्पन्न हुई है। विरोध प्रदर्शन के बाद भी समाधान नहीं मिला। रामगढ़। वार्ड 28 के लोग आम हो या खास सभी के लिए पानी बहुत ही महत्व रखता है। इसके लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार भी कई तरह की योजनाएं लाकर शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की सुविधा मुह...