रामगढ़, जून 13 -- गोला।गोला प्रखंड के पूरबडीह स्थित वन विभाग कार्यालय के पास डियर पार्क सह सॉफ्ट रिलीज सेंटर बन कर तैयार हो गया है। 17 एकड़ प्राकृतिक जंगलों की घेराबंदी करके इस पार्क को बनाया गया है। इस पार्क में जंगलों से भटके हिरणों के अलावा कई प्रजातियों के हिरण को रखने की योजना थी। लाखों खर्च करके हिरण पार्क बन जाने के बाद भी यह पार्क अब तक चालू नहीं हो सका है। जिससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व हानी हो रही है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से यहां के लोगों ने अपनी समस्या साझा की। गोला मुरी मुख्य मार्ग पर पूरबडीह स्थित वन विभाग कार्यालय के पास डेढ़ दशक पूर्व 2009-10 में डियर सॉफ्ट रिलीज सेंटर पार्क बन कर तैयार हो गया था। लेकिन अश्चर्य की बात है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी आज तक इस पार्क का उदघाटन नहीं हो सका है। प्राकृतिक वनों...