रामगढ़, जून 12 -- गिद्दी। हजारीबाग के डाड़ी प्रखंड के चौदह पंचायत में से तीन पंचायत छोड़ कर ग्यारह पंचायत के लोग किसान हैं। ग्यारह पंचायत के विभिन्न गांव के लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से खेती पर निर्भर हैं। आठ जून को रोहणी नक्षत्र समाप्त हो गया है और मृगडाह नक्षत्र शुरू हो गया है। मान्यता है रोहणी नक्षत्र में हल्की बारिक होने से खेत में नमी मिल जाती है और किसान खेत जोत कर छोड़ देते हैं। जो किसान के खेती के लिए लाभदायक होता है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से किसानों ने कहा की हमें समय पर बीज और खाद का उपलब्ध नहीं होता है। डाड़ी प्रखंड में मानसून की दस्तक देने के साथ ही किसान अपने खेतों में खेती का काम शुरू कर देते हैं। क्योंकि डाड़ी प्रखंड में किसानों की अधिकतर खेती मनसून से जुड़ा हुआ है। अच्छी बारिश हुई तो और समय पर बुवाई, रोपाई का...