रामगढ़, मई 7 -- गोला। सन 1897 ई. में स्थापित गोला निबंधन कार्यालय 128 वर्षों के लंबे सफर के बाद भी आज बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। 2015 तक इस कार्यालय में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रहती थी। एक दशक से यहां वीरानी छाई रहती है। यहां कार्यरत निबंधित कातिब पीढ़ी दर पीढ़ी सेवा दे रहे हैं, लेकिन उनके लिए आज तक बैठने की व्यवस्था नहीं हो सकी है। घास-फूस के शेड के नीचे बैठकर कातिब काम करते हैं। यहां आने वाले जरूरतमंदों खास कर महिलाओं को पेयजल और शौचालय के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रजिस्ट्री कार्यालय आने वाले लोगों ने अपनी समस्याएं हिन्दुस्तान की बोले रामगढ़ टीम से साझा की। 128 वर्ष पूर्व 1897 में ब्रिटिश शासनकाल में स्थापित गोला निबंधन कार्यालय बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां न पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय की सुविधाधा उपलब्ध...