रामगढ़, अगस्त 9 -- रामगढ़। रामगढ़-हजारीबाग मुख्य मार्ग से केदला नगर पहुंचना मानो खतरे से खेलना हो। सड़क पर गड्ढे इतने गहरे हैं कि लोग मजाक में कहते हैं-यहां सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क, समझ नहीं आता। इस खस्ताहाल रास्ते से इचाकडीह, लइयो उतरी, लइयो दक्षिणी, केदला मध्य और केदला दक्षिणी पंचायत के हजारों लोग रोजाना गुजरते हैं। सांसद, विधायक, मंत्री से लेकर सीसीएल के अधिकारी और कई वीआईपी भी इस रास्ते से आते-जाते हैं, लेकिन मरम्मत की सुध किसी ने नहीं ली। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ कार्यक्रम में लोगों ने अपनी पीड़ा बताई और तुरंत समाधान की मांग की। रामगढ़ हजारीबाग मुख्य मार्ग से केदला नगर आने वाला मुख्य सड़क कई दशक से जर्जर है। 1979-80 में यहां केदला नॉर्थ कोलियरी की शुरुआत हुई थी। 45 वर्ष पूर्व जब यहां 1979-80 में केदला नॉर्थ कोलियरी हुआ क...