रामगढ़, नवम्बर 22 -- मांडू। ग्रामीण आबादी के लिए बनाया गया उप स्वास्थ्य केंद्र कागजों पर तो मौजूद हैं, लेकिन जमीन पर उनकी उपयोगिता शून्य है। रामगढ़ की मांडू चट्टी पंचायत स्थित गरगाली ग्राम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जहां वर्ष 2013 में लाखों रुपये खर्च कर उप स्वास्थ्य केंद्र तो बना, लेकिन एक दशक बाद भी उसका उद्घाटन तक नहीं हुआ। स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद में बैठे मांडू, दाडी, चुरचु व आसपास के गांवों के हजारों लोग आज भी इलाज के लिए भटकने को मजबूर हैं। बोले रामगढ़ अभियान में ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा जताते हुए केंद्र को खोलने की मांग की। मांडू। मांडू प्रखंड मुख्यालय से सटे मांडू चट्टी पंचायत के गरगाली ग्राम के लोगों को 13 साल बाद भी स्वास्थ्य केंद्र जैसी मुलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। गरगाली गांव के लोगों को अभी भी स्वास्थ्य सेवाओं के ...