रामगढ़, जून 10 -- चितरपुर। जवाहर रोड के आसपास रहने वाले स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्षों से प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन स्कूली बच्चों को होती है जो प्रतिदिन इसी रास्ते से होकर स्कूल आते-जाते हैं। टूटी और कीचड़ से भरी सड़कें न केवल उनके जूतों और कपड़ों को गंदा कर देती हैं, बल्कि कई बार फिसलने की वजह से बच्चे गिर कर चोटिल भी हो जाते हैं। ऐसे में अभिभावकों की चिंता और भी बढ़ जाती है। अभिभावकों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। आसपास के घरों में नालियों का गंदा पानी घुस जाना एक आम बात हो गई है। नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई है और बरसात होते ही पानी सड़कों से होकर घरों के भीतर घुस जाता है। यह पानी न सिर्फ बदबूदार ह...